digital निर्माता
465 views • 1 days ago
ध्यान खींचने वाली बात — जय श्री नारायण का जाप केवल भक्ति नहीं, एक वैज्ञानिक रूप से समझी जाने वाली ध्वनि-प्रक्रिया भी है: 'ॐ नमो नारायणाय' जैसा अष्टाक्षरी मंत्र वैष्णव परंपरा में केंद्रीय माना जाता है और नाम-स्मरण से मन में सुरक्षा और स्थिरता की अनुभूति जाग उठती है; वैज्ञानिक अध्ययन दिखाते हैं कि मनत्र या सामूहिक जाप से तनाव कम होता है, कॉर्टिसोल घटता है, हृदय-दर और ब्लड-प्रेशर पर सुधार दिखा है और दिमागी तरंगों में ऐसे बदलाव आते हैं जो ध्यान और याददाश्त सुधारते हैं — इसलिए जब आप “जय श्री नारायण” बोले/गाये तो सिर्फ श्रद्धा ही नहीं बल्कि जैविक स्तर पर भी शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया बनती है; एक छोटी सी पंक्ति जो लोग शेयर करके दिल से अपनाना चाहेंगे: “नारायण — वही शरण, वही संतुलन।” 🙏✨🕉️👇 #जय_श्री_नारायण #नारायण_भक्ति #MantraScience #शान्ति #ॐनमो_नारायण। @जय श्री देव नारायण भगवान @उदयसिंह गुर्जर
जय श्री देव नारायण भदेङा धाम गुर @शं कर लाल गुज्जर जय श्री देव नारायण भगवान की कृपा #जय श्री नारायण #श्री बाबा बनखंडी जी गुरु महाराज नमो नमो ओम श्री गुरुदेव आए ओम नमो नारायण महाराज जय श्री कृष्ण #जय श्री नारायण 🏵️🌼🏵️🙏🙏🏵️🌼🏵️ #🌺🙏ओम जय श्री लक्ष्मी नारायण🙏🌺 🌺🙏 #जय श्री लक्ष्मी नारायण
17 likes
13 shares