स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाल नेहरू जी की 136 वी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आप ने प्रधानमंत्री रहते हुए संसदीय लोकतंत्र,धर्मनिरपेक्षता और विज्ञान को बढ़ावा दिया था।बच्चे आप को प्यार से चाचा नेहरू कहते थे।आप की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है।जवाहरलाल नेहरू जी ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए,जिनमें देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर आधुनिक भारत की नींव रखना,संसदीय लोकतंत्र,धर्मनिरपेक्षता और विज्ञान को बढ़ावा देना शामिल है।आप ने पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से कृषि और उद्योग का विकास किया,योजना आयोग का गठन किया और आईआईटी (IITs),आईआईएम (IIMs) जैसे संस्थानों की स्थापना की।इसके अलावा,आप ने गुटनिरपेक्षता की नीति की शुरुआत की और विदेश नीति के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आप ने योजना आयोग का गठन किया और पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) कृषि पर केंद्रित थी,जबकि दूसरी योजना (1956-61) औद्योगिक विकास पर केंद्रित थी।आप ने भाखड़ा नंगल बांध,भिलाई और राउरकेला जैसे बड़े इस्पात संयंत्रों और बांधों के निर्माण को बढ़ावा दिया,जिन्हें "आधुनिक भारत के मंदिर" कहा जाता है।आप ने 1946 ई में संविधान सभा के उद्देश्य प्रस्ताव की अध्यक्षता की,जिसमें न्याय,स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व (भाईचारे) के सिद्धांतों को रेखांकित किया गया था।आप ने पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्त कराने के लिए सैन्य कार्रवाई की,जिसके परिणामस्वरूप 1961 ई में गोवा को भारत में मिला लिया गया।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏
#👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #🙌 Never Give Up #🌞 Good Morning🌞 #पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती 🙏🇮🇳🙏