23 जनवरी के अपडेट
6 Posts • 486 views
ANI NEWS
443 views 4 hours ago
Indian Army ने Veteran Day के मौके पर Ramban में पूर्व सैनिकों के मिलन समारोह का किया आयोजन   भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में वेटरन्स डे के मौके पर खास आयोजन किया। सेना की डेल्टा फोर्स ने रामबन ज़िले के मैत्रा इलाके में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीरांगनाओं के कल्याण पर फोकस करते हुए वेटरन्स मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रामबन और आस-पास के पूर्व सैनिक और उनके परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   कार्यक्रम में 150 से ज़्यादा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीरांगनाओं ने भाग लिया, जिनमें अधिकांश अपने परिवारों के साथ मौजूद थे। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक समुदाय और सक्रिय सैनिकों के बीच मजबूत रिश्तों को दर्शाता है और उनके कल्याण एवं भलाई के लिए सिविल प्रशासन के प्रयासों को उजागर करता है। #23 जनवरी के अपडेट
12 likes