#🗞️26 जुलाई के अपडेट🔴
कबाड़ से उड़ान: बिहार के लड़के ने बनाया अपना खुद का हवाई जहाज! 🚀 जुनून की ताकत देखनी हो, तो बिहार के इस बेटे को देखिए। बिहार के एक छोटे से गांव के रहने वाले युवक ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया। न कोई महंगी लैब, न कोई डिग्री, न ही कोई बड़ी तकनीकी ट्रेनिंग—सिर्फ कबाड़, आत्मविश्वास और उड़ान भरने का सपना। इस युवक ने कबाड़ के हिस्सों को जोड़कर अपना खुद का हवाई जहाज बना लिया। इस देसी विमान में मोटरसाइकिल का इंजन, पुराने पंखे, स्क्रैप पाइप और इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है। न सिर्फ यह प्लेन तैयार हुआ, बल्कि युवक ने उसका सफल प्रदर्शन भी किया, जो गांव वालों और सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। युवक का कहना है कि उसका सपना है देश के लिए कुछ बड़ा करना और वह चाहता है कि भारत के गांवों से भी वैज्ञानिक निकलें। यह कहानी साबित करती है—"अगर जज़्बा हो, तो आसमान भी आपका हो सकता है।"