😮अस्पताल में लगी आग, 7 मरीजों की मौत🏥
179 Posts • 248K views
#😮अस्पताल में लगी आग, 7 मरीजों की मौत🏥 #🆕 ताजा अपडेट #📢6 अक्टूबर के अपडेट 📰 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स रात 11 बजे धुआं निकलना शुरू हुआ, मरीजों को बेड सहित लेकर भागे तीमारदार, जयपुर अग्निकांड में 7 मौतें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात को अचानक आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू से उठी आग की लपटों और धुएं के बीच मरीजों को बेड समेत बाहर निकाला गया. परिजन अपने-अपने मरीजों को सड़क पर ले आए. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
13 likes
2 comments 10 shares