#✈️प्लेन क्रैश में सिंगर समेत 6 की मौत 🤯 #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🆕 ताजा अपडेट #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट कोलंबिया के बोगोटा में एक चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कोलंबिया के लोकप्रिय गायक और गीतकार येइसन जिमेनेज भी शामिल हैं. इसके बाद जिमेनेज को चाहने वालों में दुख की लहर फैल गई. विमान दुर्घटना में जिमेनेज की मौत ने उनके प्रशंसकों को स्‍तब्‍ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जा रही है और प्रशंसक भावुक संदेश पोस्‍ट कर रहे हैं. यह विमान दुर्घटना कोलंबिया के बोयाका प्रांत में हुई.
559 likes
8 comments 1063 shares