वो विवाहित है,
पर इसका मतलब नहीं कि उसके भीतर की स्त्री
खामोश हो चुकी है।
न वो गलत है, न बाग़ी—
बस उसके मन में एक खालीपन रहता है,
जिसे कोई समझने वाला ही भर सकता है।
जब उसे कोई मिलता है
जो बिना कहे उसकी बात सुन ले,
जो उसके मौन को भी पढ़ ले—
तो उसका दिल धीरे-धीरे खिल उठता है।
उसके साथ वो बेझिझक
सब कुछ कह पाती है,
और अनजाने ही
अपना मन, अपनी रूह
उसी के हवाले कर देती है।
वो प्रेम करती है—
देह से नहीं, एहसास से।
क्योंकि उसे बस इतना चाहिए था—
कोई जो उसे समझे…
और जब समझ मिल जाती है,
प्रेम अपने-आप हो जाता है। ❤️ ❤️
#💓 मोहब्बत दिल से #missyou ##😘बस तुम और मैं #तुम्हारे लिए #you+me=forever