#Gazabpost #Viralpost,
893 views • 1 months ago
#बिजली #बिजली #बिजली का बिल में छूट #जीरो बिजली बिल #💡 बिजली का बिल नहीं जमा करने पर
*बिजली उपभोक्ताओं को राहत: ए.के. शर्मा ने शुरू की ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’*
*एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी, मूलधन में 25% तक छूट*
*लखनऊ:* उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ लागू करने की घोषणा की है। यह योजना नेवरपेड व लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत तथा मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू होगी —
1 से 31 दिसम्बर 2025: 25% छूट
1 से 31 जनवरी 2026: 20% छूट
1 से 28 फरवरी 2026: 15% छूट
यह योजना घरेलू (2 किलोवाट तक) एवं वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी। सरकार ने मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा भी दी है, जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को विशेष राहत मिलेगी। शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत ओवर बिलिंग, अंडर बिलिंग और बिजली चोरी के प्रकरणों में भी संशोधन एवं छूट का प्रावधान किया गया है। उपभोक्ता www.uppcl.org, जनसेवा केंद्रों या विभागीय कार्यालयों के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा, “यह योजना सरकार की जनहितैषी और पारदर्शी सोच का प्रतिबिंब है। हमारा लक्ष्य है— ‘बिजली सबके लिए, राहत सबको।’”
13 likes
13 shares