#📈यूनियन बजट 2026💼 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट पेश करने वाली हैं. बजट पेश होने से चंद दिनों पहले ही एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर सहमति जताई है. यह समझौता भारत द्वारा किसी भी ट्रेड पार्टनर को दी गई अब तक की सबसे बड़ी और व्यापक टैरिफ छूट वाला करार माना जा रहा है. इस बार बजट को लेकर लोगों की नजरें खास तौर पर रेलवे, इनकम टैक्स, इंफ्रा, डिफेंस जैसे सेक्टर्स पर टिकी हुई हैं. ये बजट देश की ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला होगा. रेलवे और इंफ्रा से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा, टैक्स में छोटी राहत से मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा. उम्मीदें ज्यादा बड़ी नहीं हैं, लेकिन रियलिस्टिक और पॉजिटिव हैं. ग्लोबल हालात को देखते हुए संतुलित बजट की इस बार एक्सपर्ट्स को उम्मीद है.
#🤑बजट मीम्स 🤣💼 #😇बजट से उम्मीदें 🤔📋 #👨🏻🦱आम आदमी और बजट📈✍️ #🗞️पॉलिटिकल अपडेट