Praveen Kumar Yadav
572 views • 1 months ago
अरावली को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.सरकार ने कहा है कि हम पूरे अरावली को बचाएंगे.अब कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी यानी अब इसमें कोई खनन नहीं होगा.संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा.🌳🌴अरावली को बचाना मतलब खुद को बचाना है।यह हम अरावली पर्वतमाला को बचाने वालों की जीत है।यह हम देशवासियों के विश्वास की जीत है।यह पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने वालो की जीत है इसलिए तो मैंने कहा था कि बचीं जो अरावली तो धरती रहे हरी-भरी।सच में अरावली को बचाना जैसे खुद को बचाना है।यह हम भारतीयों की एकजुटता और भरपूर समर्थन के वजह से ही सम्भव हो पाया है।🦚🌴🫡✊👍🙏 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #Aravalli #🌞 Good Morning🌞 #🏞 पर्यटन फोटोग्राफी #👍 डर के आगे जीत👌
13 likes
6 shares