latestnews
769 Posts • 1M views
खारीबांस गांव में मातम का माहौल… पांचों शव गांव पहुंचे, देर रात हुआ अंतिम संस्कार। हर आंख नम, हर दिल गमगीन। 🙏 #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #latestnews #viralvideo #Saharanpur
5 likes
12 shares
जनपद में 690 ग्राम पंचायतों में जीरो पॉवर्टी के तहत करीब 18 हजार परिवारों को चिह्नित किया गया था। जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं से लाभ नहीं मिल रहा था। इस योजना की शुरूआत में आठ विभागों को कार्य करना था। उन चिह्नित परिवारों को डाटा संबंधित विभागों को सौंपा गया। उन्होंने अपने स्तर से सत्यापन कर लाभार्थियों का चयन किया। इसके बाद प्राथमिकता से पात्रों को लाभ देने की शुरूआत की। सभी विभाग समय-समय पर इन परिवारों की समीक्षा करते हैं। अब इस योजना में विश्वविद्यालय और कॉलेजों के जुड़कर चिह्नित परिवारों को निर्धनता से निकालकर मुख्य धारा में लाने के लिए कार्य करेंगी। #🆕 ताजा अपडेट #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #latestnews
18 likes
8 shares