🤯जैसलमेर बॉर्डर पर मिला संदिग्ध ड्रोन
29 Posts • 137K views
#🤯जैसलमेर बॉर्डर पर मिला संदिग्ध ड्रोन IAF का इजरायली ड्रोन जैसलमेर के पास क्रैश, जांच के आदेश जारीजैसलमेर के रामगढ़ बॉर्डर इलाके में एक खेत में इंडियन एयर फोर्स (IAF) का एक टूटा हुआ अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) मिला है। पुलिस ने ये जानकारी दी।रामगढ़ पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) प्रेम शंकर ने बताया कि UAV को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास खेत नंबर 3, सत्तार माइनर के एक खेत से बरामद किया गया।उन्होंने आगे बताया कि रामगढ़ पुलिस स्टेशन की एक टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में, IAF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और UAV को अपने कब्जे में ले लिया।इंडियन एयर फोर्स के अनुसार, एक IAF रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA), जो एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था, इंजन में खराबी आने के बाद जैसलमेर (राजस्थान) के पास सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।RPA को एक खाली मैदान में बरामद किया गया, जिससे जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ और RPA को भी कम से कम नुकसान हुआ। #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📢20 नवंबर के अपडेट 🗞️
7 likes
21 shares