Ratish Narayan Jha
943 views • 1 months ago
राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार भाजपा के पूर्व सांसद एवं वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास दास वेदांती जी का मध्य प्रदेश के रीवा में निधन हो गया है।
श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
राम मंदिर आंदोलन के संत और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा में दोपहर 12.20 बजे अंतिम सांस ली। वे 67 साल के थे। वेदांती की रीवा में रामकथा चल रही थी। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। दो दिन से उनका इलाज रीवा के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें एयरलिफ्ट करके भोपाल एम्स ले जाने की तैयारी थी। एयर एम्बुलेंस पहुंच भी गई, लेकिन कोहरे की वजह से लैंड नहीं कर सकी।
उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व राष्ट्र की सेवा को समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति शांति शांति 😭💐🙏
#रामविलासवेदांती
#rammandir #ramvilasvedanti #संतरामविलासवेदांतीजीमहाराज #Vande Bharat Matram 🇮🇳 #अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज #भक्ति सरोवर Bhakti Sarovar #वन्दे भारत मातरम् 🇮🇳
14 likes
15 shares