रामधारी सिंह 'दिनकर' को उनकी जयंती परश्रद्धांजलि है ।
वह एक प्रख्यात भारतीय हिंदी कवि, निबंधकार और देशभक्त थे, जिन्हें 'राष्ट्रकवि' के नाम से भी जाना जाता है।
23 सितम्बर 1908 को बिहार के सिमरिया गांव में जन्मे, स्वतंत्रता-पूर्व काल में उनकी देशभक्तिपूर्ण रचनाओं के कारण उन्हें 'राष्ट्रकवि' की उपाधि मिली।
उन्हें उनके साहित्यिक योगदान के लिए पद्म भूषण और ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
उनकी उल्लेखनीय कृतियों में 'रश्मिरथी', 'कुरुक्षेत्र' और 'संस्कृति के चार अध्याय' शामिल हैं।।
🙏🙏
#💞राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🇮🇳🇮🇳 #🎂रामधारी सिंह दिनकर जन्मदिन #🙏 राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ पुण्यतिथि #रामधारी सिंह दिनकर पुण्यतिथि💐 #🎤📢 रामधारी सिंह "दिनकर " काव्य रचना