💐सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि🪔
132 Posts • 156K views
Laxmi Kant Dubey
600 views 1 months ago
#💐सरदार वल्लभभाई पटेल पुण्यतिथि🪔 देश के पूर्व गृहमंत्री व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की आज पुण्यतिथि है, पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजली के साथ-साथ कोटि-कोटि नमन है! 🌹🙏🏻🌹 चित्र में, आधुनिक भारत के शिल्पकार व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व लौह पुरुष सरदार पटेल जी की उपस्थिति एवं गंभीर भाव-भंगिमा से, इनके आपसी विश्वास व सामंजस्य का अनुमान लगाया जा सकता है, इन दोनों महान विभूतियों के संतुलित व समर्पित प्रयास से, देश आज भी एक और अखंड है, जब कि घर के गद्दारों की गतिविधियां शुरू से ही विपरीत तथा नकारात्मक रही हैं? वर्तमान सत्ता के अपरोक्ष नायक, चोर चौकीदार तथा अंधभक्तों द्वारा *नेहरू जी व पटेल जी* के आपसी संबंधों के विषय में कूटरचित विचारों को बिकाऊ मिडिया के माध्यम से परोस परोस कर, नेहरू जी के प्रति घृणा भाव पैदा करके, *पटेल जी* को हमसे चुरा कर माफ़ीवीरों को छाया कवच ओढ़ाके स्वाधीनता संग्राम सेनानी साबित करने का कुत्सित प्रयास सतत जारी है, उसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देना ही,*सरदार* जी को सच्ची श्रद्धांजली होगी! जय हिन्द 🙏🏻वन्देमातरम! 🌹🙏🏻🌹
7 likes
14 shares