digital निर्माता
825 views • 1 months ago
जय श्री राम — जय बजरंगबली 🙏🔥: रामचरित्र और हनुमान भक्ति का संगम — “जय हनुमान ज्ञान गुण सागर” जैसा भक्तिमय उद्घोष जो रामायण से जुड़ी हुई परंपरा को आज भी जीवित रखता है; ऐतिहासिक रूप से यह उद्घोष राम के रक्षण और धर्म के समर्थन का प्रतिक रहा है और हनुमान को समर्पित गुण, शक्ति और निष्ठा का संदेश देता है, जबकि आधुनिक समय में इसे बड़ी जनसभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक पहचान और एकजुटता बढ़ाने के लिये गाया जाता है — पर ध्यान रहे कि किसी भी धार्मिक उद्घोष का राजनीतिक या जबर्जस्ती उपयोग करना गलत और अहिंसक है, इसलिए भक्ति को श्रद्धा और नैतिकता के साथ ही अपनाना चाहिए; रोचक बात यह है कि हनुमान चालीसा जैसी भजन-रचनाएँ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिकॉर्ड-तोड़ पहुंच बना रही हैं, जिससे भक्ताना संगीत का ग्लोबल प्रसार हुआ है; विज्ञान और सामाजिक मनोविज्ञान के नजरिए से समूह-भजन सामूहिक पहचान, सहानुभूति और सांस्कृतिक स्मृति को मजबूत करते हैं, पर जब किसी समुदाय पर दबाव बनाकर ऐसा करवाया जाए तो वह मानवाधिकारों के खिलाफ है — चलिए आज श्रद्धा में संयम, ज्ञान में विवेक और व्यवहार में इंसानियत दिखाएँ। 🙏❤️🕉️ #JaiShreeRam #JaiBajrangbali #Hanuman #Bhakti #Ramayana #HanumanChalisa. @❤️..•°•°<^_Divya_^ >•°•°•.. ❤️ #jai shree ram jai bajrangbali 🙏🙏🙏❤️❤️❤️ #बम - बम भोले #🙏 મંદિર કે દર્શન 🙏શુભ શનિવાર 🙏સારંગપુર હનુમાન દાદા જય શનિદેવ 🙏 જય શ્રી રામ 🙏 જય નાથી માં 🙏 #viral #---
10 likes
19 shares