😱ट्रंप का ऐलान, भारतीय बाजार में कोहराम📊
71 Posts • 208K views
डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा एक और 'टैरिफ बम', अब दवाइयों पर 100% टैक्स- समझिए भारत पर कितना असरअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक और बड़ी घोषणा करते हुए फार्मा उत्पादों यानी दवाइयों के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होगा. आपको बता दें कि भारतीय दवा निर्माताओं के लिए अमेरिका एक बड़ा बजारा है. ट्रंप ने अपने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी. उन्होंने अपने इस फैसले को लेकर लिखा कि एक अक्टूबर 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे, बशर्ते कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण प्लांट ना लगा रही हो. #😱ट्रंप का ऐलान, भारतीय बाजार में कोहराम📊 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🎤 आज के दिन का इतिहास #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #📈स्टॉक मार्केट टिप्स📊
45 likes
2 comments 74 shares
Praveen Meena
1K views 20 hours ago
ब्रेकिंग न्यूज़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान! 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर लगेगा 100% टैरिफ छूट केवल उन कंपनियों को मिलेगी, जो अमेरिका में फार्मा प्लांट बना रही हैं ट्रंप बोले – “निर्माण शुरू किया तो टैरिफ नहीं लगेगा भारत के लिए बड़ा झटका है ये क्यूंकि भारत ने 2024 में अमेरिका को $3.6 बिलियन (₹31,626 करोड़) की दवाइयाँ एक्सपोर्ट कीं। सिर्फ 2025 के पहले छह महीनों में ही यह आँकड़ा $3.7 बिलियन (₹32,505 करोड़) पहुँच गया। #😱ट्रंप का ऐलान, भारतीय बाजार में कोहराम📊 #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🗞️26 सितंबर के अपडेट 🔴 #🙄फैक्ट्स✍
18 likes
15 shares