#SKCREATIVE2018 - Subscrib करे
4K views •
*ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के वैवाहिक समारोह में माननीय प्रधानमंत्री जी*
नीरज चोपड़ा ने 25 जनवरी 2025 को गुपचुप तरीके से हरियाणा के लारसौली में जन्मीं हिमानी मोर के साथ हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी. उनके शादी समारोह में कुछ करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. खुद नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. वहीं अब शादी के करीब 11 महीने के बाद इस ओलंपिक स्टार ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया है. गुरुवार को जहां करनाल में रिसेप्शन में कई हस्तियों ने शिरकत की तो शानिवार को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन हो रहा है. इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए. इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक रूके. उन्होंने इस दौरान परिवार के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं.
#🗞️पॉलिटिकल अपडेट #🔴 રાજકીય ટ્રેન્ડ્સ #💑गांधी परिवार में जल्द बजेगी शहनाई💍 #😍2025 के यादगार पल😳 #📷नये साल की बेहतरीन तस्वीरें🎉
24 likes
28 shares