राष्ट्रीय किसान दिवस -चौघरी चरणसिंह जयंती
121 Posts • 98K views
🇭ARISH🇯AHIREY
1K views 29 days ago
#🧑‍🌾किसान दिवस 🌱 “देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है।” — चौधरी चरण सिंह (23 दिसंबर 1902 – 29 मई 1987) किसानों के सशक्तिकरण के प्रतीक, सादगी की प्रतिमूर्ति, भारतरत्न किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले, पूर्व 5वें प्रधानमंत्री “श्री चौधरी चरण सिंह जी” की 123वीं जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि ! एवं किसान दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ग्रामोदय तथा देश के किसानों के उत्थान हेतु उन्होंने आजीवन कार्य किया, देश के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव सभी के लिए प्रेरणादायी है। #राष्ट्रीय किसान दिवस #राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #★ राष्ट्रीय किसान दिवस #राष्ट्रीय किसान दिवस -चौघरी चरणसिंह जयंती
15 likes
1 comment 11 shares