#🚛गहरी खाई में गिरा ट्रक, 22 की मौत 😱 अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ में भीषण सड़क हादसा, मजूदरों को ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 22 की मौतअंजॉ: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में मजदूरों से भरा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। यह ट्रक चागलागम इलाके में पहाड़ी से नीचे लुढ़का। ट्रक में कुल 22 मजदूर थे, जो काम के सिलसिले में अरुणाचल प्रदेश आए थे। इनमें से 19 मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुकरी टी एस्टेट से थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सभी मजदूरों की मौत हो गई है।अब तक 13 शवों को बरामद कर लिया गया है। बाकी बचे मजदूरों के शवों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। हादसे बाद बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस घटना ने असम के कई परिवारों को झकझोर कर रख दिया है।गाड़ी पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी, तभी उसका कंट्रोल खो गया और वह एक गहरी खाई में गिर गई। लोकल अधिकारियों और डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीमों ने तुरंत ज़िंदा लोगों को ढूंढने और बाकी पीड़ितों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि 7 दिसंबर को महाराष्ट्र क नासिक के कलवन तालुका के सप्तश्रृंग गढ़ घाट में इस तरह का हादसा हुआ था,जब एक कार के 600 फ़ीट गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शाम 4 बजे हुआ था। पीड़ितों की पहचान निफाड़ तालुका के पिंपलगांव बसवंत के रहने वालों के तौर पर हुई थी।
#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️