🇮🇳#देश के अनमोल रत्न लालबहादुर शास्त्री
77 Posts • 64K views
Praveen Kumar Yadav
694 views 15 days ago
"जय जवान जय किसान" का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्व लालबहादुर शास्त्री जी की 60 वी पुण्यतिथि पर मैं उन्हे कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आप भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे जिन्होंने 1964 से 1966 तक भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रुप में कार्य किया।आप का जन्म 2 अक्टूबर 1904 ई को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था।आप ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और शहीद महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे।स्वतंत्रता के बाद आप ने उत्तर प्रदेश में संसदीय सचिव और फिर परिवहन मंत्री के रुप में कार्य किया।आप अपनी सादगी, ईमानदारी और देश के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे।1965 ई के भारत-पाक युद्ध के दौरान आप के नेतृत्व में देश ने साहस दिखाया और आप ने "जय जवान जय किसान" का प्रसिद्ध नारा दिया था ताकि जवान और किसान सशक्त बने। सितंबर 1965 ई में युद्ध प्रारम्भ हो गया जो कि पाकिस्तान से था जिसमें पाकिस्तान बुरी तरह पराजित हुआ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेषकर अमेरिका व रुस ने इस युद्ध को 23 सितंबर 1965 ई को समाप्त करा दिया।इस युद्ध में दोनों देशों की वायु सेनाओं ने भाग लिया था।आप के कार्यकाल के दौरान भारत को खाद्य संकट का सामना करना पड़ा जिसके समाधान के लिए आप ने हरित क्रांति की शुरुआत की और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए श्वेत क्रांति का समर्थन किया।आप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965 ई) के दौरान देश को एकजुट किया।शास्त्री जी ने सोवियत संघ के ताशकंद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया।आप का निधन 11 जनवरी 1966 ई को ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में हृदय गति रुकने से हुआ था,उस समय आप भारत-पाक युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद वही पर थे।🇮🇳🇮🇳🇮🇳 शत् शत् नमन,जय हिन्द जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🫡🫡🫡🙏🙏🙏 #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #🥰मोटिवेशन वीडियो #🌞 Good Morning🌞 #🇮🇳 देश की शान किसान #🇮🇳#देश के अनमोल रत्न लालबहादुर शास्त्री
11 likes
14 shares