Javed khan
21 minutes ago
#😮बारिश से तबाही, टूटा पुल, 13 की मौत⛈️ #📢5 अक्टूबर के अपडेट 📰 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #⛈मौसम अपडेट📰 🌧️ पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा 💔 दार्जिलिंग में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक़, बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है। भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं और राहत-बचाव का काम लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि 👉 “भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए हालात पर नज़र रखी जा रही है, प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।” 🙏 🕯️ ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वस्थ होने की शक्ति मिले। #Darjeeling #WestBengal #भूस्खलन #NaturalDisaster #PMModi #RainAlert #BreakingNews #PrayForDarjeeling #IndiaNews