न्यूज़
101 Posts • 494K views
Rajeev Tomar
563 views
*जनपद मुजफ्फरनगर* *मुजफ्फरनगर: उच्च अधिकारियों के मजबूत आश्वासन के कैम्पा कोला कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित, SDM को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन* मुजफ्फरनगर। जनपद के सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया हालांकि 13 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने 15 जनवरी को किसानों कि समस्याओ को लेकर अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन कि घौषणा कि गयी थी प्रशासनिक अधिकारियों के मजबूत आश्वासन पर केवल सदर तहसील का घेराव कर उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर आश्वासन और सकारात्मक कार्रवाई के भरोसे के बाद यूनियन ने अपने धरने को फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।किसानों ने एसडीएम (सदर) के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें जमालपुर मजरा और सुवाहेड़ी क्षेत्र में स्थित भारतीयम बेवरेज फैक्ट्री (कैम्पा कोला) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।अवैध कब्जे और धोखाधड़ी का आरोप ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सुवाहेड़ी के जमालपुर मजरा में महामहिम राज्यपाल की करीब 9 बीघा जमीन (खसरा संख्या 192 व 97) पर फैक्ट्री द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा करने का मुद्दा उठाया गया है। साथ ही, किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने निजी किसानों की भूमि की फर्जी नोटरी बनवाकर उन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पर्यावरण प्रदूषण से बर्बाद हो रही फसलें यूनियन ने फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले केमिकल युक्त पानी और चिमनी से निकलने वाली काली राख पर कड़ा ऐतराज जताया है। किसानों का कहना है कि: कैमिकल युक्त पानी सीधे खेतों में छोड़े जाने से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं।प्रदूषण विभाग की NOC की शर्तों (33% वृक्षारोपण) का उल्लंघन किया जा रहा है। बिना वैध अनुमति के फैक्ट्री संचालित कर टैक्स चोरी की जा रही है।सिंचाई विभाग और रास्तों पर अतिक्रमण किसानों ने यह भी मुद्दा उठाया कि गंग नहर की पटरी और सिंचाई विभाग की जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली गई है। इसके अतिरिक्त, किसानों के आने-जाने वाले रास्ते और रजवाहे पर बिना पुलिया बनाए सड़क डाल दी गई है, जिससे भविष्य में आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाएगी। एक सप्ताह का अल्टीमेटम भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन सभी समस्याओं का निस्तारण और जमीन की सही पैमाइश नहीं की गई, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर प्रशासन की होगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी युवा कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी हसीर चौधरी पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष दिलशाद राणा अरूण कशयप हरवेन्दर सलीम आदि मौजूद रहै ।। #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #BKUTOMAR #भारतीय किसान यूनियन तोमर #न्यूज़
10 likes
11 shares