बलरामपुर अपडेट
395 Posts • 29K views
puran
597 views
बलरामपुर | बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सरकारी निर्माण में लापरवाही ने एक मासूम छात्र की जान ले ली। स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर छठवीं कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ शिक्षा विभाग को झकझोर दिया है, बल्कि सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना 8 जनवरी 2026 की है और यह वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के माध्यमिक शाला खुटहन की बताई जा रही है। मृतक छात्र की पहचान आलोक कुमार देवांगन के रूप में हुई है, जो कक्षा छठवीं का विद्यार्थी था। आलोक के पिता रमेश देवांगन मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। गुरुवार को रोज की तरह आलोक स्कूल आया था। मध्यान्ह भोजन के बाद वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए। आलोक भी वहां गया और भवन के छज्जे के नीचे खड़ा था। तभी अचानक कमजोर निर्माण के कारण छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया और आलोक उसके नीचे दब गया। चीख-पुकार सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने कहा कि छज्जा गिरने से छात्र की मौत हुई है और मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने भी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और लापरवाही पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। #cg #बलरामपुर न्यूज़ #छत्तीसगढ़ बलरामपुर न्यूज #बलरामपुर #बलरामपुर अपडेट
10 likes
6 shares