digital निर्माता
459 views • 9 days ago
क्या आप जानते हैं कि २०२५ में पुरी शंकराचार्य युवा शक्ति और भारतीय ज्ञान परंपरा पर मोटिवेशनल स्पीच देकर छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं, जबकि आदि शंकराचार्य ने मात्र ३२ वर्ष की आयु में चार मठ स्थापित कर अद्वैत वेदांत को मजबूत किया, जो आधुनिक साइंस की तरह ब्रह्म को एकमात्र सत्य बताता है और जगत को माया मानकर तार्किक रूप से अलगाव की भ्रांति को दूर करता है, जैसे बादलों के हटने पर सूर्य का प्रकट होना? उनकी ये बात याद रखें: "आत्मा सीमित लगती है अज्ञान से, लेकिन अज्ञान नष्ट होने पर वह स्वयं प्रकट होती है, जैसे सूर्य बादलों के पीछे से", जो लॉजिकल एनालिसिस से बताती है कि मुक्ति कर्मों से नहीं बल्कि ज्ञान से मिलती है, धर्म में जहां अहिंसा सही है वहां गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर आवाज उठाना जरूरी। 🕉️🚩 #शंकराचार्य #अद्वैतवेदांत #गौरक्षा #भारतीयज्ञान #SpiritualWisdom #CowProtection #AdvaitaVedanta #HinduDharma #YouthPower @ शंकराचार्य @शंकराचार्य @शंकराचार्य ° @शंकराचार्य @शंकराचार्य #शंकराचार्य #🙏💐 धर्म नगरी भाटापारा में जगतगुरू शंकराचार्य जी के सान्निध्य में संपन्न हुए पूजा, धार्मिक कार्य🙏 #ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वतीजी महाराज 1008 .guru #शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का स्वर्ग लोक गमन #आद्य शंकराचार्य
13 likes
14 shares