Mitesh Kumar Sinha
535 views • 11 days ago
फतेहगढ़ में आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न
मितेश कुमार सिन्हा प्रधान सम्पादक
यूपी फर्रूखाबाद,15 सितंबर 2025, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदीकी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में आई0 जी0 आर0 एस0 निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में आवदेकों से संपर्क न जिए वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा अत्यधिक नाराजगी जताई गई,बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आवदेकों से वार्ता न किया जाना अनुशासनहीनता है अपराध है शत प्रतिशत आवदेकों से वार्ता की जानी है। आवेदनों से वार्ता न किए जाने के क्रम में तहसीलदार अमृतपुर कायमगंज gm dic bdo rajepur, exen awas Vikas, exen jal nigam gramin, exen hydril पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी कमालगंज, नवाबगंज को नोटिस निर्गत किए जाने के निर्देश दिए गए और अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे,सभी शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात करे, शिकायत डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण नहीं हो सका और जिले की रैंकिग प्रभावित हुई उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए और सही जवाब ना मिले तो कठोर/ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। #news #Farrukhabad #फर्रुखाबाद न्यूज़ #फर्रुखाबाद न्यूज़ #फर्रुखाबाद न्यूज़
6 likes
12 shares