#🌐 राष्ट्रीय अपडेट #पतंजलि #पतंजलि के उत्पादो पर सरकार ने लगाया बैन #बाबा रामदेव, पतंजलि कोरोनिल, कोरोनिल डब्ल्यूएचओ सर्टिफाइड नहीं #पतंजलि
गोरखपुर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग की एक टीम ने पतंजलि और अमूल के गुणवत्ता गारंटी वाले खाद्य उत्पादों की जाँच की। दोनों नमूने घटिया पाए गए। पतंजलि के CDF (नियंत्रण एवं वितरण सुविधा) से लिए गए तेल के नमूने और ग्वालियर स्थित अमूल के दही के नमूने जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए, और रिपोर्ट में यह बात सामने आई।
विभाग ने जिन व्यापारियों के परिसरों से ये नमूने लिए गए थे, उन्हें नोटिस जारी कर एक महीने के भीतर जवाब देने को कहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 1260 लीटर पतंजलि तेल ज़ब्त किया गया है।