रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. अफ्रीका में यह भारत का पहला डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है. यह व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) के लिए बनाया गया है, जिसे बख्तरबंद वाहन भी कहते हैं. यह कदम ग्लोबल लेवल पर डिफेंस सेक्टर में भारत की उपस्थिति का दायरा बढ़ाने के साथ मोरक्को के संग साझेदारी को मजबूती देगा. वो मोरक्को जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉस्फेट एक्सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है.
#tata #tejas #lca #india #operationsindor