#💐विक्रम बत्रा जयंती💐
कारगिल विजय के अमर नायक कैप्टन विक्रम बत्रा जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन! परमवीर चक्र से अलंकृत वीर कैप्टन बत्रा ने दुर्गम कारगिल की चोटियों पर दुश्मन को परास्त कर न केवल तिरंगे का मान बढ़ाया, बल्कि सम्पूर्ण भारतवासियों के हृदय में अदम्य साहस और अटूट राष्ट्रभक्ति का संचार किया। उनका पराक्रम, उनका बलिदान और उनका अमर संदेश “य यह दिल मांगे मोर” आज भी हर युवा को देश की सेवा हेतु प्रेरित करता है। वे केवल सेना के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव और प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे अद्वितीय शहीदों का स्मरण ही हमें यह विश्वास दिलाता है कि भारत भूमि पर वीरों की परंपरा कभी थमेगी नहीं। जय हिंद! 🙏🇮🇳