प्याज के निर्यात से बैन हटा, प्याज का निर्यात
5 Posts • 533 views
Naman News
649 views
#🆕 ताजा अपडेट #मध्यप्रदेश न्यूज #प्याज प्राइस memes #प्याज के निर्यात से बैन हटा, प्याज का निर्यात #प्याज मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्याज के गिरते दामों से परेशान किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने प्याज की अर्थी सजाकर अंतिम यात्रा निकाली, बैंड-बाजे के साथ शोक गीत गाए। किसानों का कहना है कि प्याज 100-150 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है, जिससे लागत भी नहीं निकल रही। नासिक और महाराष्ट्र में अधिक उत्पादन के कारण मंदसौर के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं।
16 likes
11 shares