Failed to fetch language order
भाद्रपद शुक्ल बीज
5 Posts • 35K views
Irfan shaikh
34K views 1 months ago
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाद्रपद शुक्ल बीज के नाम से जाना जाता है। इस दिन, कुछ समुदायों में, विशेषकर राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में, 'बाबेरी बीज' का त्योहार मनाया जाता है। यह त्योहार लोक देवता बाबा रामदेव जी को समर्पित है, जिन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। इस दिन, भक्त बाबा रामदेव जी के मंदिरों में जाते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और मेले का आयोजन होता है। इस अवसर पर लोक गीत और नृत्य भी किए जाते हैं। #भाद्रपद शुक्ल बीज #🗞️25 अगस्त के अपडेट 🔴 #🗞️🗞️Latest Hindi News🗞️🗞️ #🗞breaking news🗞 #aaj ki taaja khabar
483 likes
5 comments 890 shares