Rajeev Tomar
508 views • 29 days ago
*मेरठ विकास प्राधिकरण के उत्पीड़न से दुखी किसानों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के साथ मिलकर जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन*
जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में मेरठ विकास प्राधिकरण के उत्पीड़न से दुखी किसानों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष इंतजार चौधरी के साथ अब्दुल्लापुर गंगानगर के किसानों ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन।
लगभग 6 महापूर्व 9/6/2025 को मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्पीड़न से मनोहर की मौत हो गई थी, लेकिन आज तक शासन प्रशासन द्वारा किया गया अपना वादा भी पूरा नहीं किया। मनोहर की आज तक FIR भी दर्ज नहीं हुई ।
दिनांक 15 12 2025 को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ट्रैक्टर मशीनों के साथ किसानों के खेतों पर आई एवं उनकी खड़ी फसल को जोत दिया झोपड़ि में आग लगा दी और उल्टे पुलिस से मिलकर उन पर चोरी और तोड़फोड़ का मुकदमा भी लिखवा दिया
दुखी किसानों का जिलाधिकारी महोदय से विनम्र निवेदन है कि वह किसानों को उनकी भूमिका उचित मुआवजा दिलाए और उन पर लिखे झूठे मुकदमे वापस ले नहीं तो किसान अपने बीवी बच्चों सहित धरना स्थल पर दिसंबर माह की सर्दी में दिन-रात धरना दे रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के मंडल उपाध्यक्ष अमरपाल सिंह युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी कृष्ण पाल प्रधान मुमतियाज इकलाख मोनू बटला विपिन मलिक आदि किसानों के साथ रहे।
#मेरठ न्यूज़ #🆕 ताजा अपडेट #📰 उत्तर प्रदेश अपडेट #BKUTOMAR #भारतीय किसान यूनियन, राकेश टिकैत, किसान आंदोलन
15 likes
11 shares