📢7 नवंबर के अपडेट 🗞️
575 Posts • 2M views
STNEWSTVLKO™
706 views 26 days ago
#📢7 नवंबर के अपडेट 🗞️ #📢 ताज़ा खबर 🗞️ लखनऊ से देश के प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। लखनऊ–दिल्ली रूट पर अधिकतम 10 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है, जबकि मुंबई के लिए 30 रुपये, जम्मूतवी के लिए 25 रुपये और चंडीगढ़ के लिए 13 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ मेल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब फर्स्ट एसी के लिए 1980 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 1190 रुपये, थर्ड एसी के लिए 855 रुपये, थर्ड एसी इकोनॉमी के लिए 795 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 340 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1416 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2176 रुपये हो गया है। लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के किराए में भी इजाफा किया गया है। अब फर्स्ट एसी का किराया 4105 रुपये, सेकेंड Ac 2444 रु, थर्ड Ac 1724 रुपये और स्लीपर क्लास 679 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा लखनऊ–चंडीगढ़ रूट पर फर्स्ट एसी का किराया 2493 रुपये, सेकेंड एसी 1503 रुपये, थर्ड एसी 1073 रुपये और स्लीपर क्लास 418 रु हो गया है।
5 likes
9 shares