🇸𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥__🇩𝙬𝙞𝙫𝙚𝙙𝙞🗞️✍🏿
24K views • 13 hours ago
#📢27 अक्टूबर के अपडेट 🗞️ #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स
हरियाणा में बहादुरगढ़ में एसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। इंटरनेशनल बॉक्सर रहे दिनेश इस वीडियो में अर्थ मूविंग मशीन से सड़क किनारे बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को खदेड़ते और सब्जी-खिलौनों की दुकानों को ध्वस्त कराते नजर आए। यह कार्रवाई बहादुरगढ़ के पटेल नगर में 200 फुटा रोड पर की गई।
एसीपी दिनेश ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया। हालांकि, जब इस पर सवाल उठने लगे तो उन्होंने इसे अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। हालांकि डिलीट किए जाने से पहले इस वीडियो को 56 लाख बार देखा गया। 6 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर भी किया गया।
इतना ही नहीं, मामला बढ़ने पर झज्जर के डीसीपी मयंक मिश्रा तक को सफाई देनी पड़ गई। उन्होंने कहा कि पुलिस का इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत हो गया। एसीपी दिनेश को भविष्य में सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस मुद्दे पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने भी डीसीपी मयंक मिश्रा और एसीपी दिनेश से बात की।
गौरतलब है कि एसीपी दिनेश की इससे पहले भी ऐसी कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं। एक महीने पहले रोहद टोल के पास कार से स्टंट करने वाले रोहतक के युवकों से उन्होंने पुशअप करवाए थे। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
136 likes
10 comments • 167 shares