Santosh Kumar
580 views • 2 days ago
अयोध्या के भव्य राम मंदिर के बाद अब बंगाल के नदिया जिले के शांतिपुर में भी एक विशाल राम मंदिर के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। 'श्री कृतिवास राम मंदिर ट्रस्ट' द्वारा बनाए जाने वाले इस मंदिर की थीम 'बंगाली राम' रखी गई है। खास बात यह है कि यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि बंगाल की सांस्कृतिक विरासत का एक प्रमुख केंद्र भी होगा।
इस मंदिर की परिकल्पना 15वीं शताब्दी के महान कवि कृतिवास ओझा के सम्मान में की गई है, जिन्होंने संस्कृत रामायण का बंगाली अनुवाद 'श्री राम पांचाली' के रूप में किया था।
बंगाल के हर घर में पढ़ी जाने वाली इस रामायण के रचयिता की स्मृति में यह मंदिर 'बंगाली राम' की अवधारणा को साकार करेगा।ट्रस्ट के अध्यक्ष और भाजपा विधायक अरिंदम भट्टाचार्य के अनुसार, कृतिवास ओझा ने भगवान राम को बंगाल की भावनात्मक और सांस्कृतिक भूमि से जोड़ा था, जिसे 'हरा राम' भी कहा जाता है।
यह मंदिर करीब 15 बीघा भूमि पर बनाया जाएगा, जिसे स्थानीय निवासियों लिटन भट्टाचार्य और पूजा बनर्जी ने दान किया है। इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। रविवार को ट्रस्ट के सदस्यों ने भूमि का अंतिम सर्वेक्षण पूरा किया, जिसके साथ ही निर्माण प्रक्रिया में तेजी आ गई है। उम्मीद है कि साल 2028 तक यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
#WestBengal #RamMandir #🕉️सनातन धर्म🚩 #पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 #अयोध्य श्री राम जन्माभूमि 🛕🛕🚩🚩 #🚩🚩जय श्री राम जय श्री रा🚩🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇
12 likes
19 shares