🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴
544 Posts • 2M views
Hradeshpatelofficial ☑️
225K views 3 months ago
#🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴 कर्नाटक के मैसूरु जिले से एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को होटल रूम में लेकर पहुंचा और जब उसने शादी से इनकार किया तो युवक ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि उसने महिला के मुंह में जबरन जेलटिन स्टिक डाल दी और फिर धमाका कर उसकी जान ले ली. यह सनसनीखेज घटना 23 अगस्त को सलीग्राम कस्बे के एक लॉज में हुई. मृतका की पहचान 20 वर्षीय दार्शिता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दार्शिता की पहले से शादी हो चुकी थी और उसका पति केरल में नौकरी करता है.
989 likes
18 comments 1430 shares