Failed to fetch language order
🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴
545 Posts • 2M views
#🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना तहसील में मंगलवार दोपहर एक अनोखी घटना सामने आई। जमीन की रजिस्ट्री कराने आए डोंडापुर गांव निवासी रोहिताश चंद्र अपनी बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपये रखे हुए थे। इसी दौरान एक बंदर ने डिग्गी खोलकर बैग निकाल लिया और पेड़ पर चढ़कर नोट फेंकने लगा। देखते ही देखते तहसील परिसर में पैसों की "बारिश" शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोग नोट बटोरने लगे। बंदर ने कुछ नोट फाड़ दिए, जबकि भीड़ ने करीब 28 हजार रुपये लूट लिए। रोहिताश को केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिल पाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
48 likes
48 shares
Hradeshpatelofficial ☑️
267K views 1 months ago
#🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴 सुनीता आहूजा का बड़ा बयान बॉलीवुड गलियारों में बीते दिनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। लेकिन अब खुद सुनीता आहूजा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। 💬 सुनीता ने साफ शब्दों में कहा: "अगर कुछ हुआ होता, तो आज हम इतने करीब होते? हमारे बीच एक दूरी होती। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान ही क्यों न आ जाए... मेरा गोविंदा सिर्फ़ मेरा है, किसी और का नहीं।" 🙏 इस भावुक बयान ने न केवल अफवाहों को खत्म कर दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता उतना ही मजबूत है जितना पहले था। फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी इस स्पष्टता और गहरे रिश्ते की मिसाल को सराह रहे हैं। ✨ सुनीता और गोविंदा की जोड़ी हमेशा से बॉलीवुड में कपल गोल्स मानी जाती रही है। सुनीता का यह बयान फिर से दिखाता है कि प्यार और विश्वास किसी भी अफवाह या अटकल से कहीं ऊपर है।
2929 likes
17 comments 1217 shares