🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴
544 Posts • 2M views
#🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴 #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो #📹 ट्रेंडिंग वीडियो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना तहसील में मंगलवार दोपहर एक अनोखी घटना सामने आई। जमीन की रजिस्ट्री कराने आए डोंडापुर गांव निवासी रोहिताश चंद्र अपनी बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपये रखे हुए थे। इसी दौरान एक बंदर ने डिग्गी खोलकर बैग निकाल लिया और पेड़ पर चढ़कर नोट फेंकने लगा। देखते ही देखते तहसील परिसर में पैसों की "बारिश" शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोग नोट बटोरने लगे। बंदर ने कुछ नोट फाड़ दिए, जबकि भीड़ ने करीब 28 हजार रुपये लूट लिए। रोहिताश को केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिल पाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
48 likes
48 shares