#🗞️27 अगस्त के अपडेट 🔴 सुनीता आहूजा का बड़ा बयान बॉलीवुड गलियारों में बीते दिनों से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। लेकिन अब खुद सुनीता आहूजा ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। 💬 सुनीता ने साफ शब्दों में कहा: "अगर कुछ हुआ होता, तो आज हम इतने करीब होते? हमारे बीच एक दूरी होती। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान ही क्यों न आ जाए... मेरा गोविंदा सिर्फ़ मेरा है, किसी और का नहीं।" 🙏 इस भावुक बयान ने न केवल अफवाहों को खत्म कर दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता उतना ही मजबूत है जितना पहले था। फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी इस स्पष्टता और गहरे रिश्ते की मिसाल को सराह रहे हैं। ✨ सुनीता और गोविंदा की जोड़ी हमेशा से बॉलीवुड में कपल गोल्स मानी जाती रही है। सुनीता का यह बयान फिर से दिखाता है कि प्यार और विश्वास किसी भी अफवाह या अटकल से कहीं ऊपर है।