Naman News
4K views
#बिहार विधानसभा चुनाव 2025 #📰 बिहार अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #राबङी देवी राजद #तेजस्वी यादव रोड शो के दौरान राघोपुर पहुंची तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी को स्थानीय नाराज़गी का सामना करना पड़ा। एक ग्रामीण ने गाड़ी रोककर आरोप लगाया कि राघोपुर के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है और विकास अब तक नहीं हुआ। जनता ने तेजस्वी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए, जबकि राबड़ी देवी ने हाथ जोड़कर सफाई दी कि ऐसा कोई भेदभाव नहीं है।