#📰 बिहार अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #तेजस्वी यादव #तेजस्वी यादव🗞️📢 #मोकामा न्यूज
हमलोग बचपन से सीखते आए हैं -
अगर पेन-पेंसिल- कॉपी गिर जाए तो पहले उठाकर प्रणाम करते हैं और माँ सरस्वती से क्षमा माँगते हैं।
यह मैंने बिहार–पूर्वी यूपी में खूब देखा है और वो आदत आज भी मेरे अंदर है, क्योंकि यही असली सम्मान है।
कल मोकामा, बिहार में लालू जी के सुपुत्र तेजस्वी यादव को कलम फेंकते देखा।
यही तो नतीजा है स्कूल में पढ़ाई न करने का!
अगर ढंग से कभी कलम पकड़े होते, तो आज चुनावी PR के लिए कलम न फेंकते।जो कलम दूसरों पर फेंक रहे हैं,
उन्हें सबसे पहले कलम को पकड़ना सीखना चाहिए।
आज तेजस्वी को कलम पकड़ने की ज़रूरत है।
और याद रहे - कलम को फेंका नहीं जाता, प्रणाम किया जाता है।
विद्या ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्।
पात्रत्वात् धनमाप्नोति, धनात् धर्मं ततः सुखम्॥
विद्या से विनय आता है, विनय से पात्रता, पात्रता से धन, धन से धर्म और धर्म से सुख। मैं जानता हूँ तेजस्वी को पता नहीं होगा ।
ईश्वर आपको सद्बुद्धि दें ।