Naman News
1K views • 2 months ago
#😮बिहार: 243 विधायकों के शपथ का इंतजार🗞️ #📰 बिहार अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #बिहार विधानसभा चुनाव 2025 #बिहार मे NDA सरकार
बिहार की नई एनडीए सरकार का गणन हो गया है। इस बार कैबिनेट में बीजेपी की दबदबा देखा गया है। बीजेपी इस बार गृह विभाग भी हासिल करने में कामयाब रही। नीतीश कुमार जब से सीएम बन रहे हैं, तभी से उन्होंने गृह विभाग अपने पास ही रखा था। लेकिन इस बार नीतीश कुमार ने गृह विभाग राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंप दिया। अब सबकी नजरें विधानसभा के नये अध्यक्ष पर लगी हैं। अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाएं भी चल रही हैं।
इन सभी चर्चाओं के बीच एक महिला का नाम भी चर्चाओं में चलने लगा है।
माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद इस बार भी बीजेपी को मिलने वाला है। पार्टी के भीतर कुल 10 महिला विधायक हैं और बीजेपी के पास पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष की कुर्सी देकर बड़ा संदेश देने का अवसर है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है.
14 likes
13 shares