bsf
104 Posts • 262K views
samudragupt
682 views 1 months ago
15 likes
11 shares
Praveen Kumar Yadav
1K views 1 months ago
सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों को मैं 60 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं। BSF एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है इसकी स्थापना 1 दिसंबर, 1965 ई को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की गई थी। केंद्र सरकार ने 1990 बैच के IPS ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। यह गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं,जो 31 मई 2019 से इस पद पर कार्यरत हैं। BSF अधिनियम को वर्ष,1968 ई में संसद द्वारा पारित किया गया BSF अधिनियम,1968 ई की धारा 139 (1) (i) केंद्र सरकार को उसमें निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिए किसी भी केंद्रीय अधिनियम के संबंध में बल के सदस्यों को शक्तियां और कर्तव्य प्रदान करने का अधिकार देती है।BSF को अपने अधिकार क्षेत्र में निम्नलिखित शक्तियां प्राप्त हैं - निम्नलिखित मामलों में तलाशी और ज़ब्ती का अधिकार - नशीले पदार्थों की तस्करी अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी विदेशियों का अवैध प्रवेश किसी अन्य केंद्रीय अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध BSF को केवल "प्रारंभिक पूछताछ" का अधिकार प्राप्त है संदिग्ध व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस को सौंपना अनिवार्य है। भारत माता की जय। 🙏🫡🫡🇮🇳🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳🇮🇳🫡🫡🙏 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #🌞 Good Morning🌞 #bsf
16 likes
10 shares