🪖120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज 🎬
19 Posts • 66K views
#🪖120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज 🎬 #📢6 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की गूंजती हुई आवाज से होती है, जिसमें वे भारत और चीन के पुराने रिश्तों, विश्वासघात और 1962 की जंग के दर्द को याद दिलाते हैं। इसके बाद फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी के रूप में नज़र आते हैं, जो अपनी टुकड़ी के 120 वीर जवानों को संबोधित करते हुए कहते हैं—"ये लड़ाई सिर्फ ज़मीन की नहीं, मातृभूमि की है।"फरहान का किरदार पूरे ट्रेलर में जोश, त्याग और नेतृत्व का प्रतीक दिखाई देता है। वे अपने सैनिकों को प्रेरित करते हुए कहते हैं, "मैं बिना लड़े हार नहीं मानूंगा।" बर्फीले मैदानों, गोलियों की गूंज और लगातार बढ़ते दुश्मन के बीच भारतीय सैनिकों का हौसला ट्रेलर का सबसे बड़ा आकर्षण है।फिल्म में राषी खन्ना उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच भावनात्मक और संवेदनशील दृश्यों की झलक भी दिखाई गई है।
24 likes
2 comments 22 shares