"कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा" …
बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 129 वी जयंती पर मैं आप को कोटिश: नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 ई को हुआ था.नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी का जन्म कटक (उडीसा) में हुआ था.नेताजी की माताजी का नाम स्व प्रभावती दत्त बोस तथा पिताजी का नाम स्व जानकीनाथ बोस था.नेताजी ने अपनी शिक्षा दीक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सम्पन्न की.वर्ष 1919 ई में नेताजी का चयन I.C.S में भी हो गया था हालांकि आप ने सिविल सेवा से त्याग पत्र दे दिया क्योंकि उनका मानना था कि वह अग्रेजो के साथ काम नहीं कर सकते हैं.सुभाषचन्द्र बोस जी के आध्यात्मिक गुरु स्व स्वामी विवेकानन्द जी थे.1921 ई आप ने चितरंजन दास की स्वराज पार्टी द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र फारवर्ड के संपादक भी रहे.आप ने "The Indian Struggle" नामक पुस्तक भी लिखी थी जिसमें वर्ष 1920 से 1934 के दौरान होने वाले देश के सभी स्वतंत्रता आंदोलनों को कवर किया गया था.1938 ई में हरिपुरा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आप अध्यक्ष भी रहे.1939 ई में आप ने इस पद से त्यागपत्र देकर आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक का गठन किया जिसका उद्देश्य राजनीतिक नाम को मजबूत करना था.साल 1943 ई में सुभाष चंद्र बोस जी ने सिंगापुर में आज़ाद हिंद फ़ौज का गठन किया था.आप ने पेशावर और अफगानिस्तान के रास्ते बर्लिन भागने का प्रबंध किया इसके बाद जापान से बर्मा पहुंचे और वहाँ भारतीय राष्ट्रीय सेना को संगठित किया ताकि जापान की मदद से भारत को आजाद कराया जा सके.आप ने "जय हिंद", "दिल्ली चलो" तथा "तुम मुझे खुन दो,मैं तुम्हें आजादी दूगां" जैसे प्रसिद्ध नारे भी दिये.जर्मन के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने आप को सबसे पहले नेताजी कहा था.आप को देश नायक की उपाधि रविन्द्र नाथ टैगोर जी ने दी थी.आप को आप की जयंती पर मैं एक बार पुनः कोटिशः नमन तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.🙏🇮🇳🇮🇳जय हिंद जय भारत🇮🇳
"तुम मुझे खून दो,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा।"
#🌞 Good Morning🌞 #👍 डर के आगे जीत👌 #🥰मोटिवेशन वीडियो #🇮🇳 देशभक्ति #नेताजी