#📢13 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🗞️दिल्ली धमाके से जुड़ी खास बातें, तस्वीरें📷 #🗞️दिल्ली ब्लास्ट पर स्पेशल कवरेज🎤 #😱जोधपुर: गूंजा तेज धमाका, दहशत का माहौल🗞️ dainikbhaskar_ दिल्ली में सोमवार शाम जो धमाका हुआ, उसे 460 किमी दूर यूपी में करने की प्लानिंग थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और गुजरात ATS से मिले इस इनपुट ने यूपी की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। यूपी के एक सीनियर अफसर ने 'दैनिक भास्कर' को यह जानकारी दी। उन्होंने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया, यूपी पुलिस को इस तरह के इनपुट पहले से मिल रहे थे, जिसके चलते निगरानी बढ़ाई गई थी।