🔥एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले 😱
32 Posts • 235K views
Top News.in
3K views 22 hours ago
#🔥एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले 😱 बिहार के मुजफ्फरपुर में शॉट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई वहीं पांच अन्य झुलस गए। जख्मी एसकेएमसीएच में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना जिले के मोतीपुर वार्ड 13 की बीती रात की है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय गेना साह के घर में आग लगी थी जिसमें पूरा परिवार जल गया। जो घायल हैं उन्हें एसकेएमसीएच में रात में भर्ती कराया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने की है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे, उनके माता पिता और एक अन्य शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। बताया गया है कि रात में सभी घर में सोए थे। आग लगी तो किसी को पता नहीं चला। आग बढ़ती चली गई जिसमें सभी लोग घिर गए। जानकारी के मुताबिक मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 में गेना साह के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उन्हें आग लगने का पता ही नहीं चला। धुआं और लपटें उठते देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया। परिवार को जगाने की कोशिश की गई लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। अंदर फंसे सदस्य बाहर नहीं निकल सके। सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस और फायर ब्रगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और जले हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया। पांच लोग तबतक जलकर मर चुके थे। झुलसे हुए पांच लोगों को एसकेएमसीएच भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया है। मरने वालों में ललन कुमार (35) गुप्ता, मां सुशीला देवी पत्नी पूजा कुमारी(30), बेटी सृष्टि कुमारी(7), गोली कुमारी(2) शामिल हैं। जबकि घायलों में मुकेश कुमार, माला देवी, लालाबाबू साह, पुष्पा कुमारी और साक्षी कुमारी शामिल हैं। मौके पर पहुंची डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने घटने की जांच की। पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाई जा रही है। जिसके बाद सभी मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए एसकेएमसीएच भेजा जाएगा। मृतक 1 ललन कुमार (35) 2 पत्नी पूजा कुमारी (30) 3 मां सुशीला देवी (60) 4 बेटी सृष्टि कुमारी(7) 5 गोली कुमारी(2) घायल 1 लालाबाबू प्रसाद 45 2 पुष्पा देवी पत्नी 42 3 साक्षी कुमारी पुत्री 18 4 माला देवी 28 5 मुकेश कुमार #📢15 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🆕 ताजा अपडेट #📰 बिहार अपडेट
18 likes
19 shares
#🔥एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले 😱 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर बाजार से दर्दनाक खबर सामने आई है यहां एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं जब पीड़ित गहरी नींद में सो रहे थे देखें वीडियो। #🇮🇳 लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🇮🇳 ट्रेंड्स न्यूज अपडेट 📰 #📢15 नवंबर के अपडेट 🗞️
86 likes
2 comments 118 shares
#🔥एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले 😱 बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी घटना हो गई. जहां शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई और एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए. वहीं, 5 लोग झुलस भी गए. जिन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 की है. #📢15 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो
401 likes
41 comments 789 shares