R.I. न्यूज अपडेट
6K views • 8 days ago
#💣दिल्ली ब्लास्ट: NIA को बड़ी सफलता 🚨
दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने एक और गिरफ्तारी की है। यह अरेस्टिंग फरीदाबाद से हुई है। जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके ऊपर दिल्ली आतंकी बम विस्फोट से ठीक पहले आतंकवादी उमर उन नबी को शरण देने के आरोप है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शोएब है। शोएब इस केस में गिरफ्तार होने वाला 7वां आरोपी है।
NIA की जांच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले टेररिस्ट उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई दूसरे घायल हुए थे।NIA पहले ही केस RC-21/2025/NIA/DLI में कार बम धमाका करने वाले उमर के छह खास साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी सुसाइड बॉम्बिंग की जांच में लीड्स का एक्टिवली पीछा कर रही है और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है।
#📢26 नवंबर के अपडेट 🗞️ #🙏26/11 हमले की 17वीं बरसी🙏 #🏏दूसरा टेस्ट: भारत 408 रनों रनों से हारा
31 likes
1 comment • 36 shares