#🛥️नाव पलटने से 20 लोगों की मौत 😨 कांगो में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 20 लोगों की मौत, कई लापताउत्तर-पश्चिमी कांगो में एक बार फिर से नाव के पलटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा माई-न्दोम्बे झील पर हुआ. यात्रियों से भरी नाव राजधानी किंशासा जा रही थी. इसी दौरान नाव पलट गई, जिससे हडकंप मच गया.जानकारी के मुताबिक नाव किरी शहर से किंशासा जा रही थी तभी गुरुवार रात करीब 8 बजे बोबेनी और लोबेके गांवों के बीच पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग लापता हो गए जिनकी तलाश की जा रही है.हालांकि कांगो सरकार ने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या जारी नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि इस हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है. इधर माई-न्दोम्बे प्रांत के गवर्नर केवानी नकोसो का कहना है ‘हम मारे गए लोगों और बचे लोगों की संख्या निर्धारित करने के लिए घटनास्थल पर तैनात टीमों से विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं’.।
#🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #📢हाइपरलोकल अपडेट 📰