nationaltourismday
11 Posts • 3K views
#🧳राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 😊 *भारत में विभिन्न परंपराओं,रीति-रिवाजों और त्योहारों की समृद्ध संस्कृति है। यही विविधता भारत को पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनाती है। आप सभी को #राष्ट्रीय_पर्यटन_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।💐🙏* #nationaltourismday #NationalTourismDay🇮🇳❣️🏞 #राष्ट्रीयपर्यटनदिवस #पर्यटन #पर्यटन एवं धार्मिक स्थल🔱🔱
9 likes
1 comment 13 shares
Tata Trusts
549 views 13 hours ago
सबसे यादगार यात्राएँ जगहों से नहीं, लोगों से बनती हैं। जब सफ़र सिर्फ़ देखने तक सीमित न रहकर लोगों की ज़िंदगी, उनकी संस्कृति और कहानियों से जुड़ता है, तभी किसी जगह की असली पहचान सामने आती है। इस #नेशनल टूरिज़्म डे, हम ऐसे टूरिज़्म को सेलिब्रेट करते हैं जो सिर्फ़ एक्सप्लोर करने से आगे बढ़कर लोगों, संस्कृति और उन्हें सहारा देने वाले इकोसिस्टम से जुड़ता है। ऐसा सफ़र हमें नई सोच देता है और यह भी सिखाता है कि यात्रा ज़िम्मेदारी के साथ कैसे की जाए। इस आपसी जुड़ाव में, ट्रैवल एक साझा अनुभव बन जाता है—जहाँ स्थानीय समुदाय अपनी आजीविका बना सकते हैं, अपनी विरासत को संभाल सकते हैं और अपने इलाक़ों की जैव-विविधता की रक्षा कर सकते हैं। टाटा ट्रस्ट्स ऐसे ही सफ़रों का समर्थन करते हैं, जो भागीदारी और साझा प्रगति पर आधारित हों—ताकि हम मिलकर एक ज़्यादा समावेशी भविष्य बना सकें। #nationaltourismday #MakingAnImpact #Progress #InclusiveGrowth #TataTrusts
11 likes
9 shares