🚨ओडिशा: जिंदा जलाई गई नाबालिग की मौत 😱
92 Posts • 209K views
Javed khan
691 views 5 months ago
ओडिशा के बालासोर में कॉलेज छात्रा आत्महत्या मामला फ़कीर मोहन कॉलेज की छात्रा आत्महत्या मामले में 2 और छात्रों की गिरफ़्तारी हुई है। गिरफ़्तार छात्रों के नाम शुभ्र संबित नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल हैं। दोनों पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इससे पहले कॉलेज के विभागाध्यक्ष समीर साहू और प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुल मिलाकर इस मामले में अब तक 4 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं। छात्रा ने 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में ख़ुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। वह यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान थी। --- #ओडिशा_समाचार #बालासोर_खबर #कॉलेज_छात्रा_मामला #यौनउत्पीड़न #अपराध_खबर #इंडिया_न्यूज़ #BreakingNews #TodayNews #ViralNews #🗞️4 अगस्त के अपडेट 🔴 #🆕 ताजा अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #🔴 क्राइम अपडेट #🚨ओडिशा: जिंदा जलाई गई नाबालिग की मौत 😱
10 likes
7 shares