mcp
64 Posts • 1K views
#🥹फेमस कॉमेडियन का निधन, छाया मातम🙏 *Filmi...मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन,रुला गया हंसी की दुनिया का सितारा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई मशहूर पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त शुक्रवार की सुबह निधन हो गया । मशहूर कॉमेडियन और पंजाबी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 65 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली । कल होगा,उनकाअंतिम संस्कार। जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली और यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन जगत में अमिट छाप छोड़ी थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे । उनके निधन की खबर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ा दी है । जसविंदर भल्ला पंजाबी सिनेमा के उन सितारों में से थे जिन्होंने कॉमेडी को नई ऊंचाई दी थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवाद हर वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाते थे। उनका हर किरदार दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाता था । उन्होंने 'गड्डी चलती है छलांगा मार के","कैरी ऑन जट्ट", "जिंद जान", "बैंड बाजे" जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जिता था। वह प्रोफेसर भी रहे थे। उन्होंने 1988 में "छनकटा 88" से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की थी।◆Short by√• Young Fox News• #Updates today#MCP #mcp#Metro City Post #mcp #youngfoxnews
14 likes
13 shares