#😱घर के अंदर 2 बच्चों को जिंदा जलाया
पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला, घर में घुसकर वारदात
पटना में अपराधियों की एक और खौफनाक वारदात सामने आयी. स्कूल से आकर घर में सोए दो बच्चों की आग लगाकर हत्या कर दी गई.
पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जानीपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों की जलाकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है.
मां है नर्स, पिता चुनाव आयोग में : मृत बच्चों की शिनाख्त अंजलि (10) और अंश (15) के रूप में हुई है. मृत दोनों बच्चे जानीपुर की रहने शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के संतान थे. शोभा देवी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना की नर्स हैं. वहीं ललन कुमार चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यरत हैं.
FSL की टीम भी पहुंची : जानीपुर थाना की पुलिस के साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. हालांकि किसने इस वारदात को अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
''घर से एक बच्ची और बच्चे के शव को बरामद किया गया है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा
#🌊राजस्थान-एमपी में बाढ़ का तांडव 😮 #⛈️सिक्किम में भारी बारिश का कहर 😨 #📢अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका 😮 #🚍ITBP जवानों की बस सिंध नदी में गिरी 😨